जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अंडर–17 खिलाड़ियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

मधेपुरा, 11 अक्टूबर 2025: बी.पी. मण्डल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में चल रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 (अंडर-17) कबड्डी के खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति अपनी सजगता का भी परिचय दिया। प्रतियोगिता में शामिल युवा खिलाड़ियों ने “स्वस्थ रहें, मतदान करें” तथा “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।

यह कार्यक्रम जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ा हुआ रहा, जिसका उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने  बैनर, और मानव श्रृंखला के रूप में मतदाता जागरूकता के संदेशों को प्रस्तुत किया। युवा खेल प्रतिभागियों के जोश और उत्साह ने दर्शकों को भी मतदान के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा सुश्री आम्रपाली कुमारी ने कहा, “युवा पीढ़ी ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। खेल भावना और मतदाता जागरूकता का यह सुंदर संगम समाज में सकारात्मक संदेश देता है। हर युवा को मतदाता बनकर देश के भविष्य के निर्माण में भाग लेना चाहिए।”

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार के देख रेख में बेहतरीन तरीके से आयोजित हो रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल कुमार भारती व प्रवीण कुमार, कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार,गौरी शंकर कुमार, गुलशन कुमार, लूसी कुमारी,अंकित कुमार, अमित आनंद, कैलाश कुमार, लूसी कुमारी, राखी कुमारी शिवानी कुमारी चंदन कुमार मिथुन कुमार राजकुमार सुगंध कुमार सौरभ कुमार रामानुज यादव में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अंडर–17 खिलाड़ियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अंडर–17 खिलाड़ियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.