मंगलवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, गायिका खुशी कक्कड़, मगही स्टार रौशन रोही और गायिका सोना पांडे जैसे चर्चित कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव समिति की ओर से लाखों दर्शकों को बेहतर व्यवस्था में गीत-संगीत का आनंद मिल सके, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।लोगों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बारिश के बावजूद आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ा है। बताया गया कि पिछले दो दिनों से बारिश और आंधी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किया गया था। अब नई तिथि निर्धारित की गई है। पहले यह कार्यक्रम 4 और 5 अक्टूबर को होना तय था।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: