खुर्दा मेला में सजेंगी बालीवुड व भोजपुरी सितारों की महफिल

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा में युवा शक्ति दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित खुर्दा महोत्सव में सोमवार और मंगलवार को बालीवुड सितारों की महफिल सजेगी।आयोजन समिति के सचिव सह संयोजक विनोद कुमार ने बताया कि महोत्सव के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव में सोमवार को बाॅलीवुड सिंगर इंडियन आइडल फेम ज्योतिका टांगरी, सनी हिन्दुस्तानी और नीरज श्रीधर अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। वहीं माही मनीषा अपनी नृत्य प्रस्तुति से समां बांधेंगी।

मंगलवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, गायिका खुशी कक्कड़, मगही स्टार रौशन रोही और गायिका सोना पांडे जैसे चर्चित कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव समिति की ओर से लाखों दर्शकों को बेहतर व्यवस्था में गीत-संगीत का आनंद मिल सके, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।लोगों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बारिश के बावजूद आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ा है। बताया गया कि पिछले दो दिनों से बारिश और आंधी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किया गया था। अब नई तिथि निर्धारित की गई है। पहले यह कार्यक्रम 4 और 5 अक्टूबर को होना तय था।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

खुर्दा मेला में सजेंगी बालीवुड व भोजपुरी सितारों की महफिल खुर्दा मेला में सजेंगी बालीवुड व भोजपुरी सितारों की महफिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.