'तनावपूर्ण जिंदगी को कैसे खुशहाल जिंदगी में बदलें': Mental Health और Well Being पर प्रोग्राम

मधेपुरा शहर स्थित लिटिल बर्ड पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब की ओर से मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग पर प्रोग्राम के तहत सभी बच्चों को विस्तार से तनावपूर्ण जिंदगी को कैसे खुशहाल जिंदगी में बदला जा सकता है, बताया गया। लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एसएन यादव, जोनल चेयरपर्सन लायन डॉ आरके पप्पू, क्लब उपाध्यक्ष लायन डॉ संजय कुमार एवं लायन डॉ राजेश कुमार राजू के द्वारा बच्चों को मेंटल हेल्थ के बारे में समझाया गया। 

कार्यक्रम में लायन डॉ गोपाल कुमार, लायन आलोक कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष लायन प्रमोद अग्रवाल, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन मनीष सर्राफ, लायन डॉ हिमांशु कुमार, लायन राजीव रंजन, लायन अर्पणा कुमारी, लायन उर्मिला अग्रवाल एवं स्कूल डायरेक्टर  लायन नंदनी वर्णवाल उपस्थित रहे। 

'तनावपूर्ण जिंदगी को कैसे खुशहाल जिंदगी में बदलें': Mental Health और Well Being पर प्रोग्राम 'तनावपूर्ण जिंदगी को कैसे खुशहाल जिंदगी में बदलें':  Mental Health और Well Being पर प्रोग्राम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.