स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मो. शौकत अली, रविन्द्र यादव, पूर्व पार्षद सह अध्यक्ष व्यापार संघ, ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता को नगर परिषद कार्यालय में अपने हाथों शॉल एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि इन लोगों द्वारा सरकार के द्वारा कोई भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाती है तो उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी लेते है और लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। ये सभी सामाजिक कार्यों में भी मुख्य रूप से सक्रिय रहते हैं, जो काफी प्रशंसनीय और सराहनीय हैं।
कार्यक्रम में निधि कुमारी, नगर प्रबंधक, दीपक कुमार, प्रधान लिपिक, गौरी यादव, मो. सादिर उर्फ भोला, सर्वजीत सिंह, अशोक कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments: