हेलीकॉप्टर से पहुंची प्रियंका
मंगलवार को एक ओर जहां हेलिकाप्टर पर सवार होकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आईटीआई मैदान पर बने हेलीपैड पर लैंड किए. वहीं तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी सड़क मार्ग से पहले से सुपौल पहुंच गए थे. बिहार के ये तीनों नेता अपने राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता के साथ सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही हेलिकाप्टर से कांग्रेस के दिग्गज नेता लैंड किए. वैसे ही तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के नेता हेलीपैड के लिए रवाना हो गए. जहां सभी नेता एक वाहन पर सवार हुए.
चिन्हित स्थान पर पहुंचे सभी नेता
हेलीपैड से सीधे सभी नेता बंद गाड़ी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोहियानगर, नयानगर होते हुसैन चौक पहुंचे. जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ खुली वाहन में रोड शो के लिए निकल पड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश की. पूरे शहर में कतारबद्ध महागठबंधन कार्यकर्ता अपने नेता के जयकारे लगा रहे थे.
45 किलोमीटर का था रोड शो
वोटर अधिकार यात्रा के तहत निकाले गए रोड शो सुपौल जिले में 45 किलोमीटर का था. जबकि यह शो शहर में मात्र 05 किलोमीटर का था. रोड शो शहर के हुसैन चौक, मल्लिक चौक, महावीर चौक, गांधी मैदान रोड, लोहियानगर चौक होते डिग्री चौक तक गई. इसके बाद स्थानीय कार्यकर्ता वापस हो गए. लेकिन राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का काफिला जिले के सिसोनी, किशनपुर, सरायगढ़, कोसी महासेतु, भुतहा चौक होते मधुबनी जिले में प्रवेश कर गई.
04 घंटे शहर में विद्युत आपूर्ति रही बाधित
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर शहर में सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कार्यालय जाने वाले लोगों के दिनचर्या में बदलाव हो गया. जबकि विद्युत जनित उद्योग व्यापार चार घंटे तक ठप पड़ा रहा.
लगाए गए थे कई बैरियर
यात्रा को लेकर शहर में सड़क के मुहाने व प्रवेश स्थल पर बैरियर लगाया गया था. जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को लगाया गया था. जिस होकर वाहन व बाइक को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. इसके साथ ही ब्रह्म स्थान पास मछली हाट को भी बंद करा दिया गया था.
(नि. सं.)

No comments: