इसके तहत जिले के कुल 14,32,119 मतदाताओं में से सत्यापन के बाद 98,076 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर दस्तावेज एकत्र किए गए और BLO ऐप पर अपलोड किए गए विवरण के आधार पर मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित और डुप्लीकेट श्रेणी के मतदाताओं को हटाया गया है।
इसमें सबसे अधिक नाम आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से 32,657, मधेपुरा से 23,175, बिहारीगंज से 21,424 और सिंहेश्वर से 20,820 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। अब तक जिले के 13,33,043 मतदाताओं के ईएफएस फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। जिन पात्र नागरिकों का नाम किसी कारणवश प्रारूप सूची में शामिल नहीं हो सका है, वे 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक फॉर्म-6 भरकर संबंधित दस्तावेजों और घोषणा पत्र के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं।
जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने प्रारूप प्रकाशन के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्तियां ली जाएंगी, जिनका निपटारा 25 सितंबर तक किया जाएगा, जबकि 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

No comments: