शौचालय टैंक का शटरिंग खोलने गए दो मजदूर की दम घुटने से मौत

मधेपुरा में शौचालय टैंक का शटरिंग खोलने गए दो मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

घटना सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन के सामने एक निर्माणाधीन की घर के पास की है। मृतक की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड एक निवासी सहदेव यादव के बेटे प्रमोद यादव और बुढ़ाबे निवासी दिलीप चौहान के रूप में हुई। बताया गया शनिवार की सुबह एक मजदूर घर के अंदर बने शौचालय टैंक के अंदर काम करने के लिए घुसा था। बाहर से आवाज देने पर जब वह कुछ नहीं बोल रहा था तो दूसरा आदमी टैंक के अंदर घुसा। वह टैंक के अंदर ही रह गया। इसके बाद दोनों को निकालने के लिए तीसरा आदमी घुसा। वह बेहोश हो गया, इसके बाद बाहर निकाल लिया गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इसके बाद चौथा आदमी भी उसमें घुस गया। दम घुटने के बाद उसे बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि एक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। सिंघेश्वर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने से दो लोगों की मौत हुई है, दो अन्य की स्थिति गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर JNKT मेडिकल कॉलेज मधेपुरा के उपाधीक्षक डॉ अंजनी कुमार ने भी मौत की पुष्टि की है.

शौचालय टैंक का शटरिंग खोलने गए दो मजदूर की दम घुटने से मौत शौचालय टैंक का शटरिंग खोलने गए दो मजदूर की दम घुटने से मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.