शाखा प्रबंधक मनीष कुमार राय ने बताया कि सुलेखा देवी, जो दीनापट्टी सखुआ की निवासी थीं, ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर बीमा कराया था। खास बात यह रही कि उन्होंने केवल दो किस्तें ही जमा की थीं, लेकिन आकस्मिक निधन के बाद योजना के तहत नामिनी को यह लाभ दिया गया।
शाखा प्रबंधक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एसबीआई के सभी खाताधारक अपने निकटतम शाखा से संपर्क कर इस बीमा योजना का लाभ जरूर उठाएं, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।
मौके पर बैंक कर्मी आलोक कुमार, चंद्रप्रकाश भगत, रौशन कुमार, सोनू कुमार, महेश रजक, बालवीर कुमार और सीएसपी संचालक रूणा कुमारी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: