मधेपुरा में धूमधाम से निजी व सरकारी कार्यालयों में मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस

एक तरफ जहाँ पूरे जिले मे हर्षोल्लास के साथ निजी व सरकारी संस्थानों मे मनाया गया सवंत्रता दिवस, वहीं मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम मैदान में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में धूम धाम से मनाया गया।

मुख्य कार्यक्रम का केन्द्र बीएन मंडल स्टेडियम रहा। जहां सुबह बजे 9 बजे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने ध्वजारोहण किया। श्री कुमार ने प्रभारी मंत्री ने परेड का भी निरीक्षण किया। साथ हीं पुलिस बल, स्काउट गाइड, एनसीसी और विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी परेड को सलामी दी। कार्यक्रम के मौक़े पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। 

इसके बाद जिलाधिकारी तरनजोत सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरा स्टेडियम दुल्हन की तरह सजाया गया हालांकि इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ कम रही। स्टेडियम के चारों गैलरी लगभग खाली ही रही। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम दिखे। स्टेडियम में मौजूद हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। 

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अनिल बसाक, एसपी संदीप सिंह, एएसपी प्रवेन्द्र भारती, टॉउन डीएसपी मदन मोहन, सदर इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार, पूर्व मंत्री सह जिला जदयू अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया। 

इस मौक़े पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए हर्ष व्याप्त की और जिले वासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि मधेपुरा स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, भूपेंद्र नारायण मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, चूल्हाय यादव की कर्मभूमि रही है। मधेपुरा जिला प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिला है। हम सभी विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मधेपुरा जिला के कुल 220979 पेंशनधारियों को लाभ दिया जा रहा है। कबीर अंत्येष्ठि योजना अनुदान के अंतर्गत 2025-26 में भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपया प्रतिमाह किया गया है। पेंशन की बढ़ी हुई दर पर माह जुलाई 2030 के पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से मधेपुरा जिला के सभी पेंशन धारियों को कुल 24 करोड़ 52 लाख 82800 प्रतिमाह ट्रांसफर किया कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 4471 आवासों को पूर्ण कराया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 1465 आवासों का निर्माण कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के अंतर्गत 1430 लाभुकों को भी लाभ दिया गया है। 

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर सह उपाधीक्षक भास्कर कुमार, मधेपुरा के प्रसिद्ध हीरो मोटरसकिल व्यवसाई अशफाक आलम तथा सड़क दुर्घटना मे घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता उदाकिशुनगंज के सौरव कुमार को भी सम्मानित किया गया।



मधेपुरा में धूमधाम से निजी व सरकारी कार्यालयों में मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस मधेपुरा में धूमधाम से निजी व सरकारी कार्यालयों में मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.