मधेपुरा सदर प्रखंड के सकरपुरा और मुरलीगंज प्रखंड के तमोटपरसा गांव में अचानक नहर टूट जाने के कारण अफरातफरी मच गई है. कई लोगों के घरों में नहर का पानी घुस गया है. घर समेत कई एकड़ धान फसल भी हुआ बर्बाद। बताया जा रहा है कि आज सुबह नहर मे पानी का दबाव बढ़ जाने के कारण नहर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे पानी तेजी से बहने लगा और नहर किनारे बसे लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया जिससे घर को क्षति तो पहुँचाया ही साथ ही साथ खेतों में लगे धान की फसलें भी जलमग्न हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल टूटी हुई नहर को बांधने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वे असफल रहे। बहाव इतना तेज था कि बगल से गुजर रही सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। वहीं घटना के कई घंटो तक विभागीय अधिकारी सुधि तक लेने नहीं पहुंचे। कई घंटो बाद इसकी सूचना सदर सीओ को दी गयी जिसके बाद मौक़े वारदात पर सदर अंचलाधिकारी केशिका कुमारी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना भी दिया । वहीं आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये मामला तो सदर प्रखंड के सकरपुरा गाँव का है जहां अधिकारी पहुँच कर जायजा लिया लेकिन मुरलीगंज प्रखंड के तमोटपरसा गाँव कई मे घंटो बाद भी अधिकारी नहीं पहुंच पाए है। जबकि इस घटना की सूचना लोगों ने मुरलीगंज प्रखंड के अधिकारी को फोन पर दी है। लिहाजा मुरलीगंज के जिला परिषद सदस्य सह पूर्व नगर अध्यक्ष स्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं पीड़ित परिजन ने मधेपुरा डीएम से तत्काल मुआवजे की मांग की है।

No comments: