(नामांकन की अंतिम तिथि: 27 जून 2025)
भारत की विविधता हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषिक धरोहर का मूल है। यह विविधता तब समरसता में बदलती है, जब समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी समझ, समानता और सहभागिता को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है। इस भावना को सरज़मीन पर साकार करने के लिए आजीवन कार्य करने वाले व्यक्ति की प्रतिबद्धता का उत्सव हम एक सम्मान — श्याम-प्रिया सामाजिक समरसता सम्मान — के माध्यम से मनाना चाहते हैं। श्याम-प्रिया सामाजिक समरसता केंद्र की ओर से आरंभ किए जा रहे इस सम्मान के लिए नामित करने की आख़िरी तारीख़ 27 जून 2025 है।
यह सम्मान उन व्यक्तियों को समर्पित होगा जिन्होंने जीवन भर ईमानदार, निर्भीक और सकारात्मक पहल के ज़रिए समाज में समरसता, समानता और विविधता के मूल्यों को बढ़ावा दिया हो। नामित व्यक्ति का योगदान किसी भी क्षेत्र में हो सकता है, जैसे — समाज सेवा, शिक्षा, पत्रकारिता, विज्ञान एवं तकनीक, साहित्य, संगीत-नाटक, कला, खेल-कूद, पर्यावरण, सामाजिक न्याय, साक्षरता, जाति, लिंग, भाषा, धर्म या अन्य कोई क्षेत्र जहाँ व्यक्ति ने ताउम्र अपने कार्यों के माध्यम से सामाजिक विविधता के क्षेत्र में समावेशी परिवर्तन लाने की लगातार कोशिश की हो।
नामित व्यक्ति और प्रस्तावक दोनों को भारत का नागरिक होना चाहिए। नामांकन इस ऑनलाइन फ़ॉर्म के माध्यम से भेजा जा सकता है — https://forms.gle/UH7M1MJEvifmWkTS6
श्याम-प्रिया सामाजिक समरसता केंद्र
ग्राम+पोस्ट — टेंगराहा
वाया — सिंहेश्वर
ज़िला — मधेपुरा
पिन — 852128
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2025
Rating:

No comments: