मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र स्थित आजाद टोला में शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आजाद टोला वार्ड दो निवासी तरुण यादव के बेटे अभिमन्यु कुमार यादव (30) के रूप में हुई है। घटना खेदन चौक से करीब सौ मीटर उत्तर साहुगढ़ रोड की है। वह चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात अभिमन्यु पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर की ओर जा रहे थे। घर से लगभग 150 मीटर पहले आजाद टोला वार्ड नं. 9 के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। बड़े भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि दो बाइक और कार पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। पोस्टमार्टम में दो गोली मिली है। एक गोली सिर और दूसरी सीने में लगी है। मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने जानकारी दी कि मृतक का पूर्व से जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. मामले में जो भी नामजद किये गए हैं, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.
युवक में युवक की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2025
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2025
Rating:


No comments: