NSUI मधेपुरा के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार मंडल, कार्यकर्ताओं में हर्ष

NSUI मधेपुरा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल को बनाए जाने पर छात्र - छात्राओं  और  कार्यकर्ताओं में हर्ष -उल्लास का माहौल है । 

मालूम हो कि जितेंद्र कुमार मंडल  बीते 5 वर्षों से एनएसयूआई से जुड़कर छात्रों के हक, अधिकार और सम्मान के लिए संघर्षरत रहे है । संगठन के प्रति निष्ठा, समर्पण और छात्रों के हक के लिए उनके संघर्ष को देखते हुए NSUI के तत्कालीन जिलाध्यक्ष  और वर्तमान में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने उन्हें 2021 में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय का अध्यक्ष और फिर बाद में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया। 

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि NSUI ने उनके संघर्षों का सम्मान दिया है । उन्होंने कहा कि मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए मैं जननेता श्री राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी रोहित राणा और सह प्रभारी सत्यम कुशवाहा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि NSUI देश का एकमात्र लोकतांत्रिक संगठन है, जो हमेशा छात्र - छात्राओं के हक, अधिकार और सम्मान के लड़ाई को मुखरता से लड़ते आया है । संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उनको अपनी पूरी ऊर्जा से सफल करने का प्रयास करूंगा। संगठन के विचार, कार्य और उद्देश्यों को छात्रों के बीच ले जाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। आज वर्गों से छात्रों की अनुपस्थिति छात्रों के शोषण और महाविद्यालय - विश्वविद्यालय की तानाशाही का मुख्य कारण है । छात्रों की सजग कर उन्हें संघर्ष के लिए गोलबंद किया जाएगा।

(नि. सं.)

NSUI मधेपुरा के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार मंडल, कार्यकर्ताओं में हर्ष NSUI मधेपुरा के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार मंडल, कार्यकर्ताओं में हर्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.