आयोजन में आकाश इंस्टीट्यूट भी शामिल हुआ. दो मिनट मौन रहकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. मौके पर सिविल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ एसएन यादव, संरक्षक डॉ नरेश कुमार, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ आरके पप्पू, सचिव राकेश रंजन, विकास सर्राफ, लायंस क्लब सचिव डॉ संजय कुमार, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना काफी लोमहर्षक है. इस दुर्घटना में 275 व्यक्तियों की अब तक मृत्यु हो चुकी है. इस शोक की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. हम दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

No comments: