आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका विद्यालय का मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह के द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला अधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों के लिए बनाए गए भोजन का भी अवलोकन किया, छात्रों और शिक्षकों के उपस्थिति पंजी एवं आगंतुकों की सूची का अवलोकन किया. इस दौरान जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के द्वाराने विद्यालय के कार्यालय, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर कक्ष, लेबोरेट्री के साथ संचालित रसोई के भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की।  डीएम ने छात्रों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की प्रतिदिन जांच कर परोसने का निर्देश दिया। आवासीय विद्यालय प्रबंधक के द्वारा बच्चों के  नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एक नर्स देने की बात रखी गई ताकि विद्यालय में नामांकित कुल 641 छात्राओं के नियमित जांच की जा सके। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय प्रबंधक को कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ आशा कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

विद्यालय से निकलने के उपरांत जोरगामा पंचायत के वार्ड नंबर 3 एससी एसटी बस्ती पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना. वार्ड नंबर 3 की जनता की ओर से शिकायत आई तो बासगीत पर्चा अविलंब उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए. वहीं वार्ड में नल जल की स्थिति खराब पाई गई जिसे अविलंब मरम्मत कर नल जल योजना चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने जोरगामा पंचायत के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड को पूर्ण रूप से आच्छादित करने का निर्देश भी दिया.

आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.