रामनवमी पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने कई प्रखंडों में किया फ्लैग मार्च

रामनवमी पर्व को लेकर जिला अधिकारी तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह के द्वारा जिले के ग्वालपाड़ा उदाकिशुनगंज बिहारीगंज और मुरलीगंज प्रखंडों में आज गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला गया, इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह रुक-रुक कर सभी अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकालकर आम लोगों को आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व संपन्न करने की अपील की है. 

मामले को लेकर डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि रामनवमी पर्व संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. आज कई प्रखंडों में फ्लैग मार्च किया गया है. रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने वाले कमेटियों से भी मुलाकात कर उचित दिशा निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। 

वहीं, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के उपद्रव, विवाद या अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में डीजे को जब्त किया जा रहा है तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

वहीं एसपी संदीप सिंह ने कहा कि पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण की सभी तैयारी पूरी हो गई है. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी तो वहीं सोशल मीडिया के साथ और सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी शोभायात्रा तय किए गए रूट और लाइसेंस के आधार पर ही निकल जाएगी अन्यथा आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

रामनवमी पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने कई प्रखंडों में किया फ्लैग मार्च रामनवमी पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने कई प्रखंडों में किया फ्लैग मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.