मामले को लेकर डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि रामनवमी पर्व संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. आज कई प्रखंडों में फ्लैग मार्च किया गया है. रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने वाले कमेटियों से भी मुलाकात कर उचित दिशा निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।
वहीं, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के उपद्रव, विवाद या अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में डीजे को जब्त किया जा रहा है तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
वहीं एसपी संदीप सिंह ने कहा कि पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण की सभी तैयारी पूरी हो गई है. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी तो वहीं सोशल मीडिया के साथ और सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी शोभायात्रा तय किए गए रूट और लाइसेंस के आधार पर ही निकल जाएगी अन्यथा आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments: