स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा 12 एवं 13 अप्रैल को पटना में आयोजित बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप- 2025 में जिले के चयनित 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उक्त बातों की जानकारी देते हुए कराटे एसोसिएशन ऑफ मधेपुरा के अध्यक्ष सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 08 बालिका एवं 03 बालक अपने-अपने उम्र एवं वजन वर्ग में भाग लिया था, जिसमें बालिका वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में सान्वी रॉय ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं 30 किग्रा भार वर्ग में रिम्मी कुमारी एवं +55 किग्रा भार वर्ग में चित्रा झा ने रजत पदक तथा -35 किग्रा में अपर्णा भारती, -50 किग्रा भार वर्ग में काव्या भारती एवं बालक वर्ग के - 55 किग्रा भार वर्ग में पीयूष रंजन ने कांस्य पदक जीता. सभी विजेताओं को स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव श्री पंकज कांबली द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावे टीम में शामिल आराध्या, रितिका राज, समृद्धि माथुर, स्वर्णिल पाल एवं अर्णव अतुल्य को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. टीम के बेहतर प्रदर्शन पर कराटे एसोसिएशन ऑफ मधेपुरा के सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक सोनी राज, सहायक प्रशिक्षक विजय कुमार टीम मैनेजर वंदना भारती एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ मधेपुरा के अध्यक्ष सावंत कुमार रवि ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2025
Rating:

No comments: