सनकी पिता ने 18 माह की मासूम बेटी को कुदाल से काट डाला

मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के सरहदगति वार्ड नं. 4 में पति-पत्नी के विवाद में शुक्रवार की शाम एक पिता ने अपनी 18 माह की बेटी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। वारदात के समय उसने पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। 

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। प्रमोद राम ने बेटी सेजल कुमारी के गर्दन पर कुदाल से वार किया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी पर हमला करने के लिए उसने कुदाल फेंकी, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। 

गांववालों और परिजनों के अनुसार प्रमोद दो महीने से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह अक्सर पत्नी और परिवारवालों से झगड़ा करता था। शुक्रवार शाम में भी हत्या आरोपित सनकी पति प्रमोद अपनी पत्नी गुंजन कुमारी से झगड़ा किया था। गांव के लोग भी उससे डरते थे। इस कारण परिवार के लोग उसे जंजीर से बांधकर रखते थे। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर इधर 15 दिनों से उसे जंजीर में नहीं बांधा जाता था। गुरुवार से फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह घर में मारपीट शुरू कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने प्रमोद को भागते देखा और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सरहदगति गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। 

मृत बच्ची के दादा सुरेंद्र राम ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। सभी अलग-अलग रहते हैं और मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रमोद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। डेढ़ महीने से उसका इलाज से चल रहा है। प्रमोद की शादी 2020 में हुई थी। उसकी दो बेटियां थीं। बड़ी बेटी तीन साल की है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। बच्ची की मां बेसुध है। गांव में मातम पसरा है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। 

थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि मृतक बच्ची की मां गुंजन कुमारी के आवेदन पर हत्या आरोपित प्रमोद राम के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया। हत्या आरोपित पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

सनकी पिता ने 18 माह की मासूम बेटी को कुदाल से काट डाला सनकी पिता ने 18 माह की मासूम बेटी को कुदाल से काट डाला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.