मामूली विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत में दो वर्ष पहले बकरी दरवाजा पर चले जाने को लेकर हुए मामूली विवाद के खुन्नस में एक 22 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई । 

मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड 12 निवासी सुखो उर्फ सुखाय मुखिया एवं रामनारायण मुखिया के बीच बीते पांच वर्ष पूर्व से वास जमीन को लेकर भी विवाद चला आ रहा था। वहीं बकरी वाले मामले को लेकर भी खुन्नस था। इसे लेकर रामनारायण मुखिया का पुत्र अर्जुन उर्फ भूटवा मुखिया बीते 15 दिनों से चचेरे भाई सुखाय मुखिया का पुत्र दिलखुश उर्फ गोदो मुखिया (22) की हत्या के फ़िराक में था । इसी बीच मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे पंचायत सरकार भवन रामनगर महेश से मजदूरी कर के दिलखुश उर्फ गोदो मुखिया लौट कर अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच अर्जून उर्फ भूटवा मुखिया वहां पहुंचा और  गोदो मुखिया से बहस करने लगा। इस दौरान भुटवा मुखिया (21) ने गोदो मुखिया को उनके मुंह में चाकू मार कर गल्फर को चीरते हुए गला को भी रेत दिया। इससे गोदो मुखिया के मुंह और गर्दन से काफी खून बहने लगा। काफी खून बहने से वहीं बेहोश हो गया। इसके बावजूद भुटवा मुखिया हत्या करने के उद्देश्य से चाकू मारने की घटना को अंजाम देता रहा। 

मृतक (फ़ाइल फोटो)

घटना को देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े।  जिसे देख भुटवा मुखिया वहां से फरार गया। परिजन स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर गंभीर रूप से जख्मी युवक को बाइक पर लेकर थाना पहुंच गए। जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड भेज दिया। जहां सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने दिलखुश उर्फ गोदो मुखिया को मृत घोषित कर दिया। 

युवक की मृत्यु की सूचना गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। इसी बीच ग्रामीणों ने हत्यारे युवक की खोज बीन शुरू कर दिया। खोज बीन के दौरान घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी युवक भुटवा मुखिया को ग्रामीणों ने पकड़ लोहे की जंजीर से बांध दिया। दूसरा आरोपी चपरा मुखिया फरार है। 

बताया जाता है कि दोनों फरीक के बीच वास भूमि को लेकर बीते पांच वर्षों से विवाद चल रहा था। इसे लेकर पंचायत हुई और मामला ख़त्म करा दिया गया था। लेकिन इधर कुछ दिनों से फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि परिवार के लोगों ने बताया कि दो साल पहले बकरी को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसी का खुन्नस निकालने के लिए आरोपी हत्यारा भुटवा मुखिया और उसका भाई चपरा मुखिया ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर श्रीनगर थाना कांड संख्या 19/25 दर्ज कर लिया गया है।

खुशी के माहौल में छाया मातम 

श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत के वार्ड 12 गोढियारी टोला में हुई युवक की हत्या से परिवार में मातम छा गया है। बताया गया कि 6 मार्च को मृतक दिलखुश उर्फ गोदो मुखिया के बड़े भाई की शादी हुई और नई नवेली दुल्हन घर आई हुई थी और पूरा परिवार अभी खुशी में था। अचानक इस हृदय विदारक घटना से देखते ही देखते खुशी मातम में बदल गया। मां, पांचों बहनें और बड़े भाई का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां रोते बिलखते कहती है कि सभी घर में ही थे और दरवाजे पर बेटे की हत्या कर दी गई। बहनों ने कहा कि इंसाफ चाहिए और हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

मामूली विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार मामूली विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.