घटना के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई । उधर जबतक लाइन बंद करता तब तक करंट की चपेट में आने पूरी तरह झुलस कर खंभे पर ही मौत हो गयी।
![]() |
| मृतक (फ़ाइल फोटो) |
मृतक की पहचान चैनपुर वार्ड तीन निवासी योगेन्द्र मेहता के पुत्र मनीष कुमार मेहता के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस पदाधिकारी शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम किया करता था। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की गलती से यह घटना हुई है। उससे विभाग समय-समय पर काम लिया करता था और वह बिजली कटवा कर काम कर रहा था कि अचानक लाइन चालू कर दी गई और मनीष हादसे का शिकार हो गया। जबकि जेई शंभू कुमार ने बताया कि कृषि फीडर पांच बजे से ही बंद था और मृतक खेत पटवन करा रहे थे। इसी बीच वह लाइन को ठीक करने के उद्देश्य से पोल पर चढ़ा। उसी दौरान उसके उपर से अररिया जिले के खजूरी फीडर की तार अचानक गिर गई और युवक हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों से इस संबंध में जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा। थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की समुचित कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर बुधवार को मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीण शव को लेकर जदिया रानीगंज स्टेट हाईवे पर मदरसा के पास रोड़ जाम कर दिया और घटना बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर केस दर्ज करने के साथ पीड़ित परिवार को समुचित सरकारी सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। रोड़ जाम की सूचना डीएम को मोबाइल से दी गई। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आ गया। बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट व थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण रोड जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2025
Rating:


No comments: