उपरोक्त मेला आयोजन के उद्देश्य के बावत उ.म. विद्यालय हथिऔंधा मंडल टोला के संकुल समन्वयक राजीव नयन गुप्ता ने बताया कि इस माध्यम से बच्चों के बीच समझ को विकसित करना, तथा पढ़ाने की कला को रोचक एवं आनंददाई माहौल तैयार करना ताकि बच्चों को आनंददायी माहौल में पढ़ाने की कला विकसित हो सके. मेला का आयोजन बारहों संकुल केन्द्रों पर आयोजित किया गया. जिसमें उपरोक्त संकुलों के अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौरा, म.वि. कुस्थन, उ.मा.वि.रही, मधुकरचक, लक्ष्मीपुर, बभनगामा आदि में मेला लगाया गया. इस प्रकार का मेला विभाग द्वारा पहली बार लगाया जा रहा है.
इस मौके पर शिक्षक अखिलेश कुमार, संजय जायसवाल, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, मुरलीधर पासवान, विनय कुमार, विवेक कुमार, प्रीती कुमारी, कामिनी कुमारी, अंशु कुमारी, राखी कुमारी, रविंद्र कुमार, विभा कुमारी समेत शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: