बाँसबाड़ी में लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के चित्ती पंचायत के भगवानी गांव वार्ड नंबर 1 में शनिवार की सुबह 17 वर्षीय युवक का शव बाँसबाड़ी में फंदे से लटका हुआ मिला. जिसकी पहचान भगवानी गांव वार्ड नंबर एक निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई. मृतक की पहचान होते ही गांव में कोलाहल मच गया, साथ ही मृतक को देखने के लिये जमावड़ा शुरू हो गया. 

मृतक (फ़ाइल फोटो)

घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई नीतीश कुमार ने बताया कि सतीश कुमार शाम में घर आकर खाना खाकर सो गया था. सुबह में गांव के कुछ लोग बांसबारी के तरफ गए तो बांस में गमछी के फंदा से मृतक सतीश को लटका हुआ देखकर  हल्ला करते हुए परिजन को सूचना दिया. परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर फंदे से लटका हुआ शव को नीचे उतार कर घर लाया और घैलाढ़ ओपी पुलिस को घटना का सूचना दिया. सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष अबधेश प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृत्यु के कारण का जांच पड़ताल शुरू करते हुए ऑफिशियल टीम को बुलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक को एक देशी कट्टा और शराब के साथ घैलाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें मृतक सतीश कुमार के ऊपर भी शराब बेचने व आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसमें मृतक सतीश जेल से एक माह पूर्व ही निकला था.

वहीं ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने  कब्जे में लेकर ऑफिशियल टीम को बुलाकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ऑफिशियल टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.


बाँसबाड़ी में लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका बाँसबाड़ी में लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.