सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर मधेपुरा में जोरों पर है तैयारी, सजाये जा रहे हैं कार्यक्रम स्थल

मधेपुरा में आगामी 29 जनवरी को सीएम की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर जिले मे जोरों पर है सभी तैयारी, कार्यक्रम स्थल पर जिला और अनुमंडल लेवल के सभी अधिकारी तैनात, कर्यक्रम स्थल को सजाने और संवारने का कार्य जारी।

मधेपुरा में 29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, तैयारी मे जुटे सभी अधिकारी। दरअसल आगामी 29 जनवरी को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई विकास कार्य योजनाओं और शिक्षण संस्थानों का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम नीतीश कुमार का पहला मुख्य कार्यक्रम उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा प्रखंड स्थित धुरिया कलाशन पंचायत में है, जहां वे पॉलिटेक्निक कॉलेज और खेल मैदान सहित कई अहम योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं इसके अलावे सीएम जिले के सदर प्रखंड स्थित बुधमा में एक नए दूध कारखाने का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे, जहां जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी।

वैसे बता दें कि प्रगति यात्रा को लेकर जिलेभर में लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है, और लोग इस मौके का इंतजार कर रहे हैं। यह यात्रा मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे जिले के लोगों को और अधिक सुविधाएं मिल सकें। वहीं एक तरफ जहाँ स्थानीय लोगों मे काफ़ी उत्साह है और सीएम से मधेपुरा को बड़ी सौगात देने की अपेक्षा भी है तो वहीं अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर लगातार दिन रात तैयारी मे जुटे हैं। 

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर मधेपुरा में जोरों पर है तैयारी, सजाये जा रहे हैं कार्यक्रम स्थल सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर मधेपुरा में जोरों पर है तैयारी, सजाये जा रहे हैं कार्यक्रम स्थल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 20, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.