बीपीएम मोहम्मद शहनवाज खान ने बताया कि इसके तहत शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि बच्चे स्वस्थ एवं निरोग रह सके।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में एक निश्चित उम्र के बाद बच्चों में होने वाले शारीरिक बदलाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। किशोरावस्था में बच्चों में होने वाले शारीरिक बदलाव की चर्चा सामान्यतया नहीं के बराबर की जाती है। इसके कारण बच्चे कई तरह की गलतफहमियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिल सकेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
इस दौरान सीएचसी के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार महतो, प्रशिक्षक ऐश्वर्या सिंह चौहान, बिरेंद्र कुमार, शुभ प्रभात सहित सभी शिक्षकों व कर्मी उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2025
Rating:


No comments: