बीपीएससी शिक्षक ने गले में फंदे लगाकर की आत्महत्या

मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत के वार्ड नंबर नौ में एक किराए के मकान में रह रहे बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार ने गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है. 

पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है. लोग आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. मृतक प्रवीण कुमार पिता मंगल मंडल भागलपुर जिला के पीरपैंती बाजार का बताया गया है. मृतक शिक्षक वर्ष 2024 के फरवरी महीने में प्लस टू पारसमणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बभनी में अंग्रेजी विषय के सहायक शिक्षक के रूप में योगदान दिए  थे. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बभनी बाजार के वार्ड संख्या 9 स्थित  सत्यनारायण झा उर्फ छोटा बाबू के मकान में किराया में रह रहा था. 

बताया गया कि मंगलवार को मृतक शिक्षक को स्कूल नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की गई वह उनके मोबाइल पर फोन किया गया मगर फोन बंद पाया गया. वहीं स्कूल के कुछ शिक्षक स्कूल  से बिजली सामान खरीदने के लिए बाजार आए तो बिजली सामान खरीदने के बाद किराए के मकान में रह रहे शिक्षक के रूम को जाकर खटखटाया तो रूम नहीं खुला. उसके बाद शिक्षकों को शक हुआ और स्थानीय लोगों के मदद से दरवाजा को तोड़ा गया तो देखा कि शिक्षक पंखे से लटका हुआ था. 

उसके बाद प्रशासन व  स्थानीय जनप्रतिनिधि को इस बात की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई, वहीं सूचना पाते ही प्रखंड प्रमुख शशि कुमार व सरपंच राजा झा  घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लिए. प्रशासन के द्वारा उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. वहीं परिजन के द्वारा बताया गया कि हम अभी भागलपुर से चल रहे हैं पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हालांकि समाचार संकलन करते समय तक शव को  पुलिस के द्वारा फांसी के फंदे से लटका युवक को उतार कर उसे रूम में बंद कर दिया गया था. 

मृतक (फ़ाइल फोटो)

वहीं आसपास के कुछ लोगों का कहना था कि शिक्षक का अपने चचेरे भाई की साली से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और सोमवार की रात्रि उसकी शादी हो गई. इसी से यह अंदाजा लगाया जाता है कि शिक्षक के द्वारा आत्महत्या किया गया. हालांकि परिजन के आने के बाद ही इस बात की सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल व सिम को अपने कब्जे में ले लिया गया है अनुसंधान जारी है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शिक्षक सुसाइड क्यों किया है.

बीएससी शिक्षक सुसाइड की यह मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित दूसरी घटना है इससे पूर्व भी उत्तर प्रदेश की एक शिक्षिका ने पंखे से लटक कर फांसी लगाई थी.

बाद में मृतक शिक्षक के बहनोई राजकिशोर कुमार व बहन सोनी कुमारी नवगछिया से बभनी पहुंचे और भाई के शव को देखकर लिपटकर रोने लगे. मृतक के बहन सोनी कुमारी ने बताया कि परिजनों को इस बात की जरा सा एहसास नहीं था कि उनका भाई आत्महत्या जैसे घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने बताया कि वह पांच भाई और चार बहन है जिसमें यह तीसरे नंबर पर था. उनका एक भाई हाजीपुर में शिक्षक है, वहीं पुलिस ने मृतक के बहन व बहनोई के समक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.

बीपीएससी शिक्षक ने गले में फंदे लगाकर की आत्महत्या बीपीएससी शिक्षक ने गले में फंदे लगाकर की आत्महत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.