सेमिनार में शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड तथा अन्य तरह के निवेशों के बारे में जानकारी दी गई. इस सेमिनार में आम लोगों के लिए एंट्री नि:शुल्क थी. सेमिनार में SEBI ERO के मैनेजर गौरव कुमार ने ऑनलाइन उपस्थित होकर जागरूकता के उद्देश्य से ढेर सारी संबंधित जानकारियां दी तथा इसमें होने वाले फ्रॉड से बचने की भेई सलाह दी, वहीं सेमिनार हॉल में मौजूद BSE के IPF अभिषेक सिंह ने भी लोगों को निवेश के तरीके तथा इसमें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम के अंत में निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर भी अभिषेक सिंह के द्वारा दिया गया.
सेमिनार में लगभग दर्जन तीन निवेश में रुचि रखने लोगों ने हिस्सा लिया. हिस्सा लेने वाले लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट को एक इन्वेस्टर के रूप में समझने के लिए बुकलेट भी नि:शुल्क प्रदान किया गया.
(वि. सं.)
No comments: