क्षेत्रीय निवेशकों की जागरूकता के लिए मधेपुरा में BSE और SEBI द्वारा सेमिनार का आयोजन

मधेपुरा/ शेयर मार्केट में लोगों के बढ़ते रूझान और इसमें होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए आम निवेशकों को जागरूक करने के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. शेयर मार्केट तथा म्यूचुअल फंस आदि में निवेश करने वालों के लिए मधेपुरा जिला मुख्यालय के ग्रैंड लखनऊ होटल के सभागार में आज BSE (Bombay Stock Exchange) और SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा क्षेत्रीय निवेशकों की जागरूकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. 

सेमिनार में शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड तथा अन्य तरह के निवेशों के बारे में जानकारी दी गई. इस सेमिनार में आम लोगों के लिए एंट्री नि:शुल्क थी. सेमिनार में SEBI ERO के मैनेजर गौरव कुमार ने ऑनलाइन उपस्थित होकर जागरूकता के उद्देश्य से ढेर सारी संबंधित जानकारियां दी तथा इसमें होने वाले फ्रॉड से बचने की भेई सलाह दी, वहीं सेमिनार हॉल में मौजूद BSE के IPF अभिषेक सिंह ने भी लोगों को निवेश के तरीके तथा इसमें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम के अंत में निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर भी अभिषेक सिंह के द्वारा दिया गया.

सेमिनार में लगभग दर्जन तीन निवेश में रुचि रखने लोगों ने हिस्सा लिया. हिस्सा लेने वाले लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट को एक इन्वेस्टर के रूप में समझने के लिए बुकलेट भी नि:शुल्क प्रदान किया गया. 

(वि. सं.)

क्षेत्रीय निवेशकों की जागरूकता के लिए मधेपुरा में BSE और SEBI द्वारा सेमिनार का आयोजन क्षेत्रीय निवेशकों की जागरूकता के लिए मधेपुरा में BSE और SEBI द्वारा सेमिनार का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.