मोबाइल पाकर बेहद खुश हुए लोग :
मधेपुरा पुलिस ने बदमाशों के द्वारा आम लोगों से छीने गए मोबाइल या फिर खोया हुआ कीमती मोबाइल वापस कर दर्जनों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया है। एसपी संदीप सिंह ने लोगों को मोबाइल वापस किया। एसपी ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि मोबाइल पाने की आशा ही छोड़ चुके थे। इसी बीच थाना से कॉल आया कि एसपी ऑफिस आकर अपना मोबाइल ले जाएं। इसके बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
58 लोगों को मोबाइल किया वापस :
एसपी संदीप सिंह ने कहा कि मधेपुरा पुलिस ने 58 लोगों को मोबाइल लौटाया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत ही इस कार्य को अंजाम दिया गया। मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 11.60 लाख है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मधेपुरा पुलिस लगातार मोबाइल को बरामद कर लोगों को सौंपते रहेगी। मोबाइल लेने पहुंची अनुपम कुमारी ने बताया कि पिछले महीने ही मोबाइल खो गया था। इसके बाद उम्मीद छोड़ दिए थे। अचानक पुलिस ने ना सिर्फ मोबाइल बरामद किया बल्कि ससम्मान वापस भी कर दिया। इससे पुलिस के प्रति मेरी आस्था को भी बढ़ा दिया। वहीं मोबाइल वापस मिलने के बाद भेलवा के मुकेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर रामलखन पंडित एवं अन्य मौजूद थे।
No comments: