जिला पदाधिकरी के द्वारा सभी थौक उर्वरक विक्रेताओं को निदेश दिया गया कि जिला के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि जिला के कृषकों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि किसी भी थौक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के प्रति शिकायत प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि पदाधिकारी, हरिद्वार प्रसाद चौरसिया के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष बताया गया कि जिला में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कोई कमी नहीं है। आज दिनांक 09.12.2024 को जिले में यूरिया-15082.075 मैट्रिक टन, डी0 ए0 पी0-3620.124 मैट्रिक टन, एम0 ओ0 पी0-4037.538 मैट्रिक टन, एन0 पी0 के0-5655.475 मैट्रिक टन एवं एस0 एस0 पी0-1012.00 मैट्रिक टन उपलब्ध है। इसके अलावे लगातार उर्वरक रैक आने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
ज्ञातव्य हो कि जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तर पर Quick Response Team का गठन किया गया है जो पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन् 05ः00 बजे तक कार्य करता हैं। जिला स्तरीय Quick Response Team का नंबर- 06476295020 है। जिस पर कृषकों के द्वारा उर्वरक से संबंधित शिकायत दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा जिला कंट्रोल 06476295020 एवं जिला कृषि पदाधिकारी के मोबाईल नं0-94318 18758 पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज की जा सकती है।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा हरिद्वार प्रसाद चौरसिया, मनोज कुमार, सहायक निदेशक (सश्य), प्रक्षेत्र, जिला कृषि कार्यालय, मधेपुरा, संजीव कुमार तांती अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा, मुकेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एवं जिले के सभी थौक उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया।
![जिले में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं, उर्वरक से संबंधित शिकायत कृषक इस नंबर पर करें](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3NOzTaHAASNOZ6ZqzFZjpxhudWxNsFTfuSfrWqx2IK8DNQf9PyUiRJ-CEVESkbvpt5zNVETidvf9OG-T94ZWzUx-0pGxfw14-In3PMaiXZ_3oB3_oNgYRLIbBGdMpQMoN6Huwf2bf50t6ZnKvGFIfhVOv0dW3Dqdj90fk8azRw-1SQGxzaG52x6KNAvw/s72-c/WhatsApp%20Image%202024-12-09%20at%206.31.59%20PM.jpeg)
No comments: