पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर से छात्र बिहार सरकार और बीपीएससी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर पहुंचा और सड़क पर घंटों नारेबाजी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार छात्र और युवा विरोधी है । NDA सरकार के राज में छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं है । जब छात्र और युवा अपने हक, अधिकार और अपने भविष्य के मांगों को लेकर सरकार के सामने सवाल उठाते हैं तो सरकार छात्रों के समस्याओं को सुनने के बजाय छात्रों के आवाज को दबाने के लिए उनपर पुलिसिया बर्बरता पूर्ण दमनात्मक कार्रवाई करवाते हैं। उनपर लाठी चलाई जाती है, जेल में डाले जाते है।
उन्होंने कहा कि छात्रों पर सरकार के जुल्मों का इंतहा है । अब पूरे बिहार में छात्रों में आक्रोश फूट रहा है । अगर सरकार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों को पूरा नहीं किया तो पूरे बिहार में छात्रों का उग्र प्रदर्शन होगा । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों को बरगलाने का प्रयास कर रही है । एक तरफ नॉर्मलाइजेशन को हटाने की बात कर रहे है तो वहीं परीक्षा में प्रश्न पत्र के तीन सेट होने की बात भी कर रहे हैं । अगर सभी के प्रश्न समान नहीं होंगे तो मैं बीपीएससी से पूछता हूं कि वो परीक्षा के परिणाम में किस प्रकार से सभी छात्रों के साथ न्याय करेंगे । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के अतीत से सबक लेनी चाहिए । छात्रों और युवाओं को कुचलकर कोई भी अधिक दिनों तक सत्ता में नहीं बने रह सकता है ।
वहीं NSUI जिला सचिव सोनू कुमार और प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार ने कहा कि सरकार के दमनकारी नीतियों से छात्र डरने वाले नहीं है । छात्रों के बीच गोलबंदी जारी है । जल्द ही बिहार में परिवर्तनकारी आंदोलन का आगाज होगा और छात्र और युवा विरोधी एनडीए सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे । विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई छात्रनेता विभाष कुमार विमल, नीतीश कुमार यादव, संतन कुमार, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, शंकर कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार, अनिल कुमार यादव, रंजीत कुमार रंजन, रौनक कुमार समेत दर्जनों NSUI कार्यकर्ता मौजूद थे ।
No comments: