आग लगने से चार घर जले, अग्निकांड में दुधारू गाय की जलकर मौत

शनिवार देर रात मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत खुसरूपट्टी महादलित टोला में आग लगने से चार घर जले, अग्निकांड में दुधारू गाय की जलकर मौत.

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत वार्ड एक खुशरूपट्टी महादलित टोला में शनिवार की देर रात आगलगी की घटना में चार परिवार का घर जलकर राख हो गया. बताया गया कि शनिवार को करीब ग्यारह बजे अचानक मंजय ऋषिदेव के घर में आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही गुंजन ऋषिदेव, भुलिया देवी, रंजय ऋषिदेव का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आगजनी में मंजय ऋषिदेव का एक गाय तथा खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया. 

घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि राजेश रोशन पंडित ने पीड़ित परिजनों के  बीच राहत सामग्री वितरण किया.

आग लगने से चार घर जले, अग्निकांड में दुधारू गाय की जलकर मौत आग लगने से चार घर जले, अग्निकांड में दुधारू गाय की जलकर मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 01, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.