सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमृता दीक्षित व कल्पना जयप्रकाश मंडल ने बिखेरा जलवा

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव में विवाह पंचमी मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य प्रतिनिधि डॉ. बीके आर्यन, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, नरेंद्र चंद्र नवीन, राजेश कुमार एवं मेला समिति के सदस्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. 

कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली गायिका कल्पना जयप्रकाश मंडल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया. वहीं भोजपुरी गायिका अमृता दीक्षित और लोक गायक विश्वकर्मा शेरे लोहार तीनो गायकों ने एक से बढ़कर भोजपुरी और मैथिली गीत संगीत और नृत्य से श्रोता आनंद में बिभोर हो गए. कलाकारों की कला और उद्घोषक के शायरी की बौछार से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया और कार्यक्रम में दर्शक आनंद विभोर हो गए. दर्शक तालियों की गरगराहट से कलाकारों के हौसला को अफजाई करते रहे और देर रात तक दर्शक झूमते रहे. 

इससे पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर बी.के. आर्यन ने कहा कि मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी भाईचारा में सहमति और प्रेम की भावना बढ़ती है. वहीं नरेंद्र चंद्र नवीन ने कहा कि इस प्रकार के मेला का आयोजन कर समाज में धार्मिक संस्कृति को बचाने का काम किया जा रहा है. मेले में सभी समुदाय के लोगों का आगमन मेल मिलाप से आपसी भाईचारा बढ़ता है. हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन में हम सहयोग करें ताकि आने वाले दिनों में भी मेला का अस्तित्व बना रहे और इसके प्रति लोगों का जुड़ाव रहे. इसके अलावे अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता को लेकर मेला अध्यक्ष राजेश कुमार नारायण यादव, पवन कुमार, प्रीतम कुमार, नंदन यादव, सुरेंद्र यादव, संतोष कुमार, लाल बहादुर आदि मौजूद थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमृता दीक्षित व कल्पना जयप्रकाश मंडल ने बिखेरा जलवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमृता दीक्षित व कल्पना जयप्रकाश मंडल ने बिखेरा जलवा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.