प्रखंड के 17 पैक्स के लिए हुए चुनाव में निर्धारित समय 4.30 बजे तक 59.05 प्रतिशत वोट पड़े. इस दौरान खासकर महिला वोटर में चुनाव के प्रति काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं की लंबी लाइन मतदान केंद्र पर देखा गया.
वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत, 11 बजे तक 23.42 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 36.95 प्रतिशत तथा 3 बजे तक 50.36 प्रतिशत वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान तैनात दिखे.
आरओ सह बीडीओ ने बताया कि सुबह सात बजे से सभी जगह मतदान शुरू हो गया. ठंड की वजह से शुरू में वोटर बूथों पर कम पहुंचे लेकिन ग्यारह बजे दिन के बाद बूथ पर वोटर की संख्या धीरे- धीरे बढ़ने लगी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान वोटिंग के दौरान वोटर को अमिट स्याही नहीं लगाए जा रहे थे. जिसको लेकर वोटर के बीच इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई. इस संबंध में पूछे जाने पर बीसीओ संजीव मित्रा ने बताया कि पैक्स चुनाव में स्याही लगाने का प्रावधान नहीं है.
उधर पैक्स चुनाव को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. तारिक, एलआरडीसी सुजीत कुमार, एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, मुख्यालय डीएसपी, आरओ सह बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा, एमओ रूपेश कुमार, बीपीआरओ रोहन कुमार रत्न, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, कुमारखंड थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्नेह सेतु, श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण, भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, बेलारी थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी बूथ का बारी-बारी से जायजा लेते रहे.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: