शराब के नशे में गिरफ्तार हुए सरकारी शिक्षक, 4 बार जा चुके हैं जेल

शंकरपुर पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाही के सहायक शिक्षक दीनदयाल सरदार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मुंह से शराब की बदबू आने पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जिसमें काफी मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद थाना लाकर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। 

मालूम हो कि शिक्षक दीनदयाल सरदार शराब कारोबारी, शराब पीने में कई बार जेल जा चुके हैं। 30 सितंबर 2024 को भी शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल गया था। आरोपी शिक्षक शराबबंदी के बाद अबतक 4 बार जेल जा चुके हैं। मालूम हो कि शिक्षक के शराब के नशे में गिरफ्तार होने या फिर इस धंधे में शामिल रहने की यह पहली घटना नहीं है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाता है। 

बोले अभिभावक- संस्कारहीन शिक्षक बच्चों को कैसे दे पाएंगे अच्छे संस्कार

शराबी शिक्षकों के पकड़े जाने के बाद जब अभिभावकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने का जिम्मा एक शिक्षक पर होता है। यदि शिक्षक ही नशा का सेवन करें और नशे की हालत में स्कूल आए तो स्थिति क्या होगी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इससे बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। बच्चे को उच्च शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिलवाने के लिए हमलोग उसे स्कूल भेजते हैं। लेकिन जब गुरुजी ही संस्कारहीन होंगे तो वे बच्चों को क्या अच्छे शिक्षा व संस्कार देंगे। देश का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी इन शिक्षकों पर होती हैं। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी ने बताया कि जानकारी मिली है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शराब के नशे में गिरफ्तार हुए सरकारी शिक्षक, 4 बार जा चुके हैं जेल  शराब के नशे में गिरफ्तार हुए सरकारी शिक्षक,  4 बार जा चुके हैं जेल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.