मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के 17 पैक्स के लिए 18 भवन में स्थापित 64 मतदान केंद्र पर 39659 वोटर द्वारा मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. चुनाव को लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को बूथ पर भेजने से पहले डीएम तरनजोत सिंह एवं एसपी संदीप सिंह ने शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 17 पैक्स के 17 अध्यक्ष सीट के लिए 56 अध्यक्ष पद के लिए और 130 सदस्य पद पर प्रत्याशी हैं, जिनका चुनाव होना है. मंगलवार को इसके लिए 18 भवन में स्थापित 64 मतदान केंद्र पर 39659 वोटर द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. वोटिंग शांति पूर्ण वातावरण में कराने को लेकर 1 ऑब्जर्वर, 20 पीसीसीपी व 9 सेक्टर में मजिस्ट्रेट एवं सभी बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टी को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम ने कहा कि सभी बूथ पर समय से वोटिंग शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियम का पालन करते हुए बोगस वोटिंग या बूथ के आसपास भीड़ नहीं लगे, वोटर को कोई परेशानी नहीं हो इन सब बातों का ध्यान रखना है. उन्होंने कहा कि आप के कंधे पर लोकतंत्र के स्थानीय स्तर के महापर्व मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है. आप सभी कर्मी नियमानुसार भयमुक्त होकर निष्पक्ष ढंग से वोटिंग के कार्य को संपादित कराने का कार्य करें.
मौके पर एसपी संदीप सिंह ने कहा कि सभी बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग करवाना पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है. मतदान केंद्र के 100 मीटर के परिधि में किसी भी उम्मीदवार का समर्थक या भीड़ का जमावड़ा नहीं लगना चाहिए. सभी पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य को सम्पादित कराने का कार्य करेंगे.
मौके पर एडीएम, एसडीएम संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवशंकर कुमार, एलआरडीसी सुजीत कुमार,आरओ सह बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा, मनरेगा पीओ भोला दास, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, बीसीओ संजीव कुमार मित्रा, बीएओ प्रभात कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मीना देवी)
No comments: