मंगलवार यानी 26 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान में मतदाता लेंगे भाग
तैयारी का डीएम और एसपी ने लिया जायजा
मुरलीगंज पैक्स चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत 26 नवम्बर को प्रथम चरण मे मुरलीगंज, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे होगी मतदान, सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम. प्रखंडों में कल यानी मंगलवार 26 नवंबर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने हेतु, प्रखंड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे इसके लिए मुरलीगंज प्रखंड के 17 पंचायत में 61 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 26 नवम्बर मंगलवार को सुबह 7 से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सभी 17 पंचायत में कुल 61 मतदान केन्द्रों पर 37,884 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे.
वहीं तमौट परसा पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 2115, भतखोड़ा पंचायत में मतदान केंद्र की संख्या तीन, कुल मतदाता 2024, जोरगामा पंचायत मतदान केंद्र दो कुल मतदाता 1359, रामपुर पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता 2346, दीनापट्टी सखुआ पंचायत में तीन मतदान केंद्र मतदाता की संख्या 1584, पड़वा नवटोल पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता 2524, जीतापुर पंचायत में दो मतदान केंद्र कुल मतदाता 1498, नाढ़ी खाढ़ी में कुल पांच मतदान केंद्र एवं कुल मतदाता की संख्या 2849, बेलो पंचायत में तीन मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 1566, पोखराम परमानंदपुर पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 2500, रजनी पंचायत में सात मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 4356, गंगापुर पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 2570, कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में चार मतदान केंद्र मतदाता की संख्या 2328, रघुनाथपुर पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 2681, सिंगयान पंचायत में दो मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 1408, हरिपुरकला पंचायत में चार मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 2726, दिग्घी पंचायत में दो मतदान केंद्र कुल मतदाता की संख्या 1400,
शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों के द्वारा मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड में मतदान के दौरान ड्यूटी में लगाए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की.
बैठक के दौरान सभी कर्मचारी और मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि निष्पक्ष भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं इस मामले को लेकर जिला अधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही इसको लेकर सभी अधिकारी और कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिया गया है. ताकि जिले के तीनों प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हो सके.
No comments: