बुधवार की सुबह होते ही आलमनगर बाजार के दुकानदार द्वारा अपने अपने दुकान को बंद रखकर आक्रोश व्यक्त किया. प्राप्त जानकारी अनुसार आलमनगर बाजार की लड़की को लेकर आलमनगर बाजार के ही एक युवक के द्वारा अपहरण करने की बात सामने आ रही है. इस बात की सूचना आलमनगर थाना को दिया था परन्तु लोगों द्वारा अबिलंब लड़की की बरामदगी की मांग की जा रही है. परिजनों का कहना है कि लड़की अपने बहन के यहाँ गुड़गांव गईं थी. युवक वहाँ जाकर लड़की का अपहरण कर लिया एवं आलमनगर आ गया. परन्तु तीन दिन पूर्व युवक आलमनगर से फरार हो गया तो इस बात की जानकारी आलमनगर थाना पुलिस को देकर लड़की बरामद करने की गुहार लगाई. बरामद नहीं होने पर आलमनगर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रख कर विरोध प्रकट किया.
इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मधेपुरा पुलिस के द्वारा गुड़गांव के संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करा लिया गया है. जल्द ही मधेपुरा पुलिस के सहयोग से अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर कार्रवाई करेंगे. वहीं बुधवार की देर संध्या तक बाजार पूर्णत: बंद रहा. प्रशासन के द्वारा बाजार वासियों एवं ग्रामीण से बंद को समाप्त करने की बैठक चलती रही.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: