टीम के मैनेजर सुजीत वत्स ने बताया कि पहले मैच में बी.एन.मंडल यूनिवर्सिटी ने मेट यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ को 25-13, 25-12 एवं 25-17 के बड़े अंतर से तीन लगातार सेटों में हराकर एकतरफा जीत हासिल की। दूसरे मैच में टीम ने भुवनेश्वर की एसओए यूनिवर्सिटी को 25-19, 25-20, 25-16 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की। टीम अब क्वार्टर फाइनल से बस एक कदम दूर है। टीम के कप्तान सौरभ कुमार ने शानदार नेतृत्व करते हुए अपने दम पर टीम को जीत दिलायी।
इससे पहले टीम के कोच राकेश कुमार के मार्गदर्शन में बीएसएस कॉलेज, सुपौल में वॉलीबॉल कैम्प लगाया गया था।
कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने टीम को बधाई देते हुए अगले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2024
Rating:

No comments: