किसान शिवकुमार यादव के खेत पर डीएसओ शिवनारायण राउत, एसएसओ मुकेश कुमार, बीएसओ राजीव केसरी, बीएओ राजेश कुमार, के एस धीरेंद्र कुमार, जवाहर यादव, पंकज कुमार ए सी प्रवीण कुमार ने किसान शिवकुमार यादव के खेत पर 10 मी× 5 मी धान कटिंग का निरीक्षण किया। कटिंग किए गए धान का वजन 20 किलो 550 ग्राम पदाधिकारियों ने अपने समक्ष कराया। इस दौरान डीएसओ ने बताया कि कृषि वर्ष 2024-25 के अगहनी मौसम में बिहार राज्य सहायता योजनान्तर्गत धान फसल का कटिंग किया गया। कृषि उपज दर का आकलन करने हेतु हरेक वर्ष क्राॅप कराया जाता है।
उक्त उपज दर के आधार पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा खाद्य योजना से संबंधित नीति तैयार की जाती है. साथ ही उपज दर बढ़ाने के लिए नये-नये वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधि का सृजन किया जाता है.
फसल उत्पादन का पता चल पाता है। इससे योजना क्रियान्वयन करने और योजना बनाने मे मदद मिलती है। मौके पर स्थानीय दर्जनो किसान मौजूद रहे।
No comments: