ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए BNMU की कबड्डी (पुरुष) टीम जौनपुर रवाना
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम को पूल ए में रखा गया है जहां उसका पहला मुकाबला 6 नवंबर को छत्तीसगढ़ के संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा( अंबिकापुर) से होगा।
बी.एन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं। टीम को रवाना करते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल और संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) विपिन कुमार राय, प्रॉक्टर डॉ. विमल सागर, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने भी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं हैं।
टीम इस प्रकार है :-
हिमांशु कुमार (कप्तान), अंकित आनंद, मिट्ठू कुमार, रुपेश कुमार, धीरज कुमार, पप्पू कुमार, नवीन कुमार, कार्तिक कुमार, शुभम कुमार, सतीश कुमार, भूपेन्द्र कुमार और कुमार आनंद
मैनेजर - श्री राकेश कुमार, कोच- जयंत कुमार.
(नि. सं.)
No comments: