पुण्यतिथि पर शिक्षाविद जगदीश बाबू को दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को बिहारीगंज के प्रखंड के झंझरी गांव में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षाविद जगदीश प्रसाद यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। 

मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जगदीश बाबू वाकई में एक सच्चे शिक्षक थे। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद उन्होंने बीएचयू में व्याख्याता के पद को छोड़ कर अपनी माटी की सेवा में ही सारा जीवन व्यतीत कर दिया। उनके दर्जनों छात्र आज भी उच्च पदों पर आसीन हैं। 

पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार ने कहा कि उनकी सादगी और कर्त्तव्यनिष्ठा लोगों के लिए मिसाल बनी रहेगी। 

मौके पर अधिवक्ता मनींद्र कुमार सिन्हा, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार और जाप नेता मो. कियाम उद्दीन ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामलखन यादव ने किया। मौके पर कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

(नि. सं.)

पुण्यतिथि पर शिक्षाविद जगदीश बाबू को दी श्रद्धांजलि पुण्यतिथि पर शिक्षाविद जगदीश बाबू को दी श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.