मधेपुरा भीरखी छठ घाट पर हर वर्ष उत्तम टेंट हाउस के द्वारा नि:शुल्क सजाया जाता है. इस छठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक छठ मानते हैं. जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन की ओर से छठ घाट की लगभग सफाई कर ली गई है. वहीं घरों में छठ पूजा की तैयारी को लेकर चहल-पहल का हर जगह रहा. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर पर्व को लेकर पंडाल निर्माण, बिजली आपूर्ति व्यवस्था सहित बेरिकेडिंग लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. घाटों पर बेरिकेडिंग निर्माण, घाटों की समतल बनाने, श्रद्धालुओं के आने जाने का रास्ता निर्माण व चेजिंग रूम बनाने का कार्य जारी है. विभिन्न घाटों पर पंडाल निर्माणकर्ता को ही चेजिंग रूम बनाने का दायित्व सौंपा गया है.
घाटों पर गोताखोर भी तैनात रहेंगे. घाटों पर पटाखा जलाने पर रोक लगाया गया है. छठ पर्व के अवसर पर नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग ने शहर में मेंटेनेंस का कार्य चलाया. विभिन्न जगहों पर केबल से सटने वाले पेड़ की डाली को काटा गया. भीरखी सहित अन्य जगहों पर केबल तार के नीचे गार्ड वायर लगाया गया है.
No comments: