एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में खगड़िया ने 3-2 से नेपाल को हराया

मुरलीगंज प्रखंड के तिनकोनमा गाँव में दीपावली व माँ काली पूजा के अवसर पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें खगड़िया बिहार और नेपाल टीम के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच  खेली गई। जिसमें खेल के निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। अंत में आयोजन समिति के द्वारा पैनाल्टी सूट के जरिए फैसला कराया गया, जिसमें खगड़िया टीम के खिलाड़ियों 3-2 से विजयी हुई। टूर्नामेंट में निर्णायक अजय टुडू, लाइन मैन मनीष टुडू, नंदकिशोर मुर्मू और फोर्थ अम्पायर मुकेश मुर्मू थे। कमेंट्री राहुल कुमार और सुशील कुमार कर रहे थे। 

पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता टीम खगड़िया को जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने ट्राॅफी प्रदान किया। उपविजेता टीम नेपाल को  पूर्व पार्षद श्वेतकमल बौआ, समाजसेवी विश्वजीत कुमार ऊर्फ पिंटू मुखिया, पेक्स अध्यक्ष आलोक यादव, खेल अध्यक्ष सह पूर्व पंसस प्रमोद यादव ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया। मौके पर जिप अध्यक्ष मंजू ने कहा कि खेल से टीम भावना और अनुशासन के साथ शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियो का हौसला बढाते  हुए कहा कि खेल राष्ट्रीय भावना से खेलें, हार जीत तो लगा हीं रहता है। बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सदैव प्रशंसा के पात्र होते हैं एवं दर्शकों के बधाई के भी पात्र होते हैं। इस दौरान अन्य अतिथियों ने दर्शको को संबोधित करने के साथ-साथ खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई किया।

 खेल के अंत तक मैदान के चारो तरफ दर्शकों की भीड़ लगी रही। मौके पर काली पूजा मेला अध्यक्ष विजय सिंह, खेल सचिव छोटेलाल सोरेन, खेल कोषाध्यक्ष लालचंद मरंडी, मेला सचिव चंद्रभुषन मेहता, मेला उपाध्यक्ष जितेंद्र बेसरा, शैलेंद्र हेम्ब्रम, सरपंच पंकज यादव, प्रमोद मंडल, सुनील शर्मा, अंबष्ट यादव, कैलाश मेहता, जगदेव मेहता, मनोज राय, वकील चौधरी, बुचो यादव, चंदकिशोर टुडू, जेठा हासदा, करनु किस्कु, कृष्णा मरंडी, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, अक्षय कुमार विनोद, पंकज यादव सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।



एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में खगड़िया ने 3-2 से नेपाल को हराया एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में खगड़िया ने 3-2 से नेपाल को हराया Reviewed by Rakesh Singh on November 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.