लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में पूजन सामाग्री की दुकानें सज गई है। लोग पूजन सामग्री खरीदारी करने के लिए जुट गए हैं। वहीं सामाजिक लोग श्रद्धा भाव से छठव्रतियों के बीच पूजन सामाग्री का वितरण कर रहे हैं।
मुरलीगंज में रविवार को थाना के समीप अपने आवास पर सेवानिवृत्त सीडीपीओ मीरा कुमारी और डाॅ गुरूनारायण यादव ने लगभग एक सौ छठव्रतियों के बीच पूजन सामाग्री वितरण किया। सेनि सीडीपीओ मीरा कुमारी ने बताया कि श्रद्धा व सेवा भाव से नगर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए छठव्रतियों के बीच छठ पर्व की पूजन सामाग्री वितरण किया गया है। जिसमें साड़ी और नारियल सहित अन्य सामाग्री प्रदान किया गया है। मौके पर महादेव यादव, पप्पू कुमार यादव, अनमोल यादव, मनोज कुमार, पप्पू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
छठव्रतियों के बीच पूजन सामाग्री का वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2024
Rating:
No comments: