स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला महामंत्री अभिषेक साह के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह अपने घर के आगे टहल रहे थे। इसी दौरान दरवाजे पर ही बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके बाएं भाग के सीने में लगी और आर पार हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
No comments: