मधेपुरा शहर के स्टेट बैंक रोड में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए ।
पीड़ित ग्वालापाड़ा थाना क्षेत्र अशोक कुमार यादव ने बताया कि बेटी की शादी के लिए वह सोमवार को दोपहर करीब दो बजे स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से तीन लाख रुपए निकाले थे। एक लाख रुपए उनके पास पहले से था। बैंक से रुपए निकालने के बाद वह पैदल ही पूर्वी बायपास की ओर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए एक बाइक सवार दो बदमाश उनसे रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए । सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि अभी थाना में आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments: