मधेपुरा में मंगलवार की सुबह एक स्कूली बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया कि चौसा थाना क्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत निवासी राजेश कुमार साह का बेटा मयंक कुमार (8) मंगलवार की सुबह स्कूली बस से आलमनगर स्थित कृष्णा बोर्डिंग स्कूल पढ़ने जा रहा था।
रास्ते में कड़ामा चौक के पास बदमाशों ने बस को रुकवा कर बच्चे का अपहरण कर लिया। फिलहाल पुलिस शक के आधार पर बच्चे के घर के पास के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फुलौत पूर्वी पंचायत के मुखिया बबलू ऋषिदेव ने बताया कि प्रतिदिन के तरह आज भी राजेश साह का बेटा स्कूली बस से कृष्णा बोर्डिंग स्कूल पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान कड़ामा चौक के आसपास बदमाशों ने हथियार के बल पर बस को रोक बच्चे का अपहरण कर लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
स्कूली बस को रोककर हथियार के बल पर फिल्मी स्टाइल में किया बच्चे का अपहरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2024
Rating:

No comments: