आयोजन का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह भा0प्र0से0, पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त, मधेपुरा अवधेश कुमार आनंद के द्वारा डीआरडीए परिसर में निर्मित कचरे से कला पार्क का उद्घाटन से किया गया।
तत्पश्चात निदेशक डीआरडीए के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मधेपुरा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से कुल 9 मुखिया, 13 स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं 13 स्वच्छता कर्मी तथा प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 प्रखंड समन्वयक LSBA, 1 वार रूम कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक डीआरडीए के द्वारा सभी आमजनों को स्वच्छता सन्देश दिया गया कि स्वछता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. स्वछता सिर्फ किसी विशेष अभियान के समय ही नहीं होना चाहिए, इसे निरंतर अपने जीवन में पूर्णतः अपनाना चाहिए. स्वच्छता हमारे समाज का दर्पण होता है, स्वछता को समाज का अलावा सभी विद्यालयों में भी शिक्षकों को भी अपने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए तथा स्वछता को अपने जीवन अपने समाज अपने घरों में निरंतर अपनाने का आह्वाहन किया गया.
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 02, 2024
Rating:

No comments: