भ्रमण के दौरान ही श्री कुमार एवं जिलाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह द्वारा अंचल आलमनगर के किशनपुर रतवारा अंतर्गत मूरौत बाढ़ शरणस्थल राहत शिविर का जायज़ा लिया गया । जहाँ उपलब्ध राशन, साफ़ पीने का पानी ससमय भोजन की उपलब्धता , दवाई की उपलब्धता, पशु चारा की उपलब्धता एवं शौचालय के साफ़ सफ़ाई आदि का जायज़ा लिया गया ।
जिला अंतर्गत बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को ठहरने एवं खाने हेतु शिविर तथा सामुदायिक किचेन में भोजन की व्यवस्था बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव का परिचालन एवं पालिथीन शीट का वितरण किया जा रहा है।
No comments: