मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड नंबर 4 गुरुवार की रात अविनाश राम की पत्नी कविता देवी (उम्र 35 वर्ष) घर में रखे हुए कपड़े को पलट रही थी कि उसी समय कपड़ों के बीच बैठे जहरीले सांप ने उसे हाथों में डस लिया. स्थानीय लोगों द्वारा पहले तो झाड़ फूंक का सहारा लिया पर स्थिति नहीं संभालने पर हालत गंभीर होती गई. फिर उसे जननायक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां और स्थिति बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई.
गौरतलब हो कि अविनाश राम की पत्नी कविता देवी विकलांग होने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी. अपने पीछे दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गई. वहीं पड़वा नवटोल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सिंटू कुमार ने बताया कि मृत्यु के उपरांत महिला के मौत की सूचना अंचलाधिकारी एवं मुरलीगंज थाने को दी गई. पुलिसकर्मी द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया.
वहीं जन प्रतिनिधि ने बताया कि अंचलाधिकारी मुरलीगंज द्वारा सूचना उपरांत मामले में बताया गया कि सर्पदंश में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के उपरांत आपदा के नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सफाई कर्मी महिला की सर्पदंश से हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2024
Rating:

No comments: