बदमाशों ने बैंक से रूपये निकालकर जा रहे व्यक्ति के एक लाख रूपये किये गायब

पीड़ित 
मधेपुरा में एक बार फिर शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के कॉलेज चौक स्थित यूनियन बैंक के सामने झपटमार गिरोह एक व्यक्ति के एक लाख रूपये गायब कर फरार हो गए। लगातार घटित घटना से आम लोग दहशत में हैं ।

घटना के संबंध में पीड़ित सदर थाना अंतर्गत मधुबन गांव के निवासी ललन साह ने बताया कि आज सेंट्रल बैंक शाखा से अपने पिता के अकाउंट से एक लाख की निकासी कर उसे एक झोला में रखा कर अपने बाइक बी•आर•43 सी 1251 से कॉलेज चौक स्थित यूनियन बैंक शाखा पहुंचे, जहां बाइक लगाने के बाद पीछे से एक बाइक सवार बदमाश ने यह कहकर मुझे ध्यान बांट दिया कि आपका रुपया गिर गया है. जहां कुछ रुपया गिरा था उसे उठाने लगा, इसी बीच दूसरा अपराधी ने कुछ और रुपया गिराकर कहा कि वहां भी रुपया है, उसे भी उठाने लगा. इसी बीच अपराधी मेरा झोला लेकर फरार हो गया।

पीड़ित श्री साह ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह रुपया बदमाश ने मेरे बाइक के बगल में  गिरा दिया जिसे उठाने में  मेरा ध्यान चला गया घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि रूपया निकासी कर में अपनी  पत्नी ललिता देवी (सेविका ) से मिलने  यूनियन बैंक आये जहां घटना घटी थी । उन्होंने बताया कि झोला में चेक बुक सहित अन्य कागजात थे । उन्होंने बताया कि अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में थे, मुझे आशंका  है कि अपराधी मेरा पीछा बैंक से ही कर रहे थे । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी।

मालूम हो कि बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से एक व्यक्ति ने 65000 की निकासी कर निकाल और एक चाय की दुकान पर चाय पीने लगा  इसी बीच अपराधियों ने उनका बैग जिसमें 65 हजार रुपया था वह लेकर फरार हो गया । झपटमार गिरोह से लोग दहशत में हैं ।

बदमाशों ने बैंक से रूपये निकालकर जा रहे व्यक्ति के एक लाख रूपये किये गायब बदमाशों ने बैंक से रूपये निकालकर जा रहे व्यक्ति के एक लाख रूपये किये गायब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.